जालंधर: 29 अक्टूबर (प्रेस नोट)
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के वाइस चांसलर ने पत्रकार मजहर आलम को उनकी उर्दू खिदमात की वजह से गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी उर्दू विभाग का मैनेजमेंट कमिटी का मेंबर बनाया है।
उल्लेखनीय है कि मजहर आलम काफी सालों से उर्दू पत्रकारिता को अंजाम दे रहे हैं। उनकी उर्दू खिदमत को देखते हुए उन्हें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर उर्दू विभाग का मैनेजमेंट कमेटी का मेंबर बनाया है। ताकि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाने वाली बुक – सब्जेक्ट और उनके तरीके कार को बेहतर से बेहतर बनाना इस मैनेजमेंट कमिटी की जिम्मेदारी होगी। वहीं मजहर आलम ने अपने बयान में कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे वह अच्छे अंदाज से निभाएंगे और यूनिवर्सिटी के उर्दू विभाग को अच्छे ढंग से चलाना और बेहतर निजाम देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।