गोरखपुर

फसल अवशेष ना जलाने का लिया गया संकल्प

गोला बाजार, गोरखपुर 29  सितंबर।

शासन के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा सभी न्याय पंचायतों पर खरीफ सीजन में धान की कटाई से पहले फसल अवशेष प्रबंधन के लिए गोष्ठी का आयोजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसी क्रम में गोला विकासखंड के सभी न्याय पंचायतों में गोष्ठी का आयोजन करते हुए मंगलवार को भर्रोह न्याय पंचायत में रामरति देवी हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान द्वारा की गई कार्यक्रम को संबोधित करते मृदा वैज्ञानिक श्री कृष्णा नंद तिवारी ने किसानों से कहा कि फसल अवशेष जलाने से हमारे मित्र कीड़े जलकर मर जाते हैं मिट्टी की उर्वरा शक्ति क्षीण होती है तथा पर्यावरण प्रदूषित होता है इसे यदि हम खाद के रूप में इस्तेमाल करें कृषि यंत्रों से छोटे-छोटे टुकड़े करके मिट्टी में मिला दें अथवा बेस्ट डी कम्पोजर के प्रयोग से पराली को सड़ा दें तो हमारे मित्र कीटों की संख्या बढ़ेगी केंचुए की संख्या बढ़ेगी तथा हमारे खेत की उर्वरा शक्ति भी बढ़ जाती है।

 कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पांडे ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक द्वारा किया गया कार्यक्रम को सहायक विकास अधिकारी कृषि अनिलकुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए तमाम कृषि यंत्र 50% अनुदान पर उपलब्ध है जिससे हम फसल अवशेष को काटकर मिट्टी में मिला दें और खाद के रूप में प्रयोग कर सकते हैं साथ-साथ सम सामयिक जानकारियां भी दी गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शेषनाथ पाल दीपांकर सरोज राजकुमार मौर्य विजेंद्र कुमार एवं गांव के सभी सम्मानित किसान एवं महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *