गोरखपुर। हैदराबाद के सैदाबाद में छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में मंगलवार को गेहुंआसागर के नौज़वानों ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी। आज़ाद चौक रुस्तमपुर में बैनर व पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी की। हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की।
कैंडल मार्च में फरदीन, साहिल, इकरम, शमशाद, आमिर , नोशाद, नूर मोहम्म्द, शाबान, आसिफ, सैफ, शुएब, अमजद, इमरान, अख्तर, शमसुलहोदा आदि नौज़वान मौजूद रहे। आज़ाद चौक के चौकी इंचार्ज विशाल उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।