महाराजगंज

महराजगंज में हुज़ूर मुहद्दिसे कबीर की आमद आज

आज 17 सितम्बर 2021 जुमआ को खैरहवां जंगल पोस्ट डगरू पूर बाज़ार ज़िला महराजगंज में जलसा तहफ़्फ़ुज़े नामुसे रिसालत मौलाना इज़राइल रज़ा अमजदी के रस्मे दस्तारे बंदी के मौके पर मौलाना वसिउल्लाह रज़वी प्रिंसिपल अज़ीज़ुल उलूम लछमी पुर खुर्द की सदारत , मौलाना आलमगीर निज़ामी नायब प्रिंसिपल अज़ीज़ुल उलूम लछमी पुर खुर्द की हिमायत , मुफ़्ती अख्तर रज़ा मंज़री की इनायत , मौलाना रमजान अली अमजदी प्रिंसीपल मदरसा पकड़ी खुर्द की क़यादत , मौलाना जमालुद्दीन निज़ामी उस्ताज़ मदरसा खैरहवां की निज़ामत क़ारी अजीमुद्दीन निज़ामी प्रिंसिपल जुहूरूल इस्लाम गोबिंद पुर की तिलावत में मुनअकीद होगा,
जिस में खुसूसी ख़िताब सुल्तानुल असातिज़ा मुमताज़ुल फ़ुक़हा हुज़ूर मुहद्दिसे कबीर हज़रते अल्लामा अल्हाज अश्शाह मुफ़्ती ज़ियाउल मुस्तफा क़ादरी नायब क़ाज़ीउल क़ुज़्ज़ात फिल्हिन्द व बानी जामिया अमजदिया रिज़्विया घोसी ज़िला मऊ की होगी और प्रोग्राम को खुर्शीदे खिताबत हज़रत मौलाना खुर्शीदुल इस्लाम अशरफी किछौछा शरीफ व खतीबे पूर्वांचल हजरत मौलाना वसीम अख्तर अज़ीज़ी सर्बराहे आला जुहूरूल इस्लाम गोबिंद पुर ख़िताब करेंगे इस के इलावा मद्दाहे रसूल मौलाना शमशाद रज़ा नूरी नेपाली , बुलबुले बागे रज़ा हज़रत जनाब इक़बाल फ़ैज़ी कुशीनगर , शाहकारे तरन्नुम मौलाना शमशाद आलम निज़ामी महराजगंजवी भी तशरीफ़ ला रहे हैं ।
नोट: तमाम आशिकाने हुज़ूर मुहद्दिसे कबीर से गुज़ारिश हैकि प्रोग्राम में शिरकत फ़रमा कर हज़रत के नूरानी चेहरे की ज़्यारत करें और उल्माए कराम के नूरानी बयानात को समाअत करके सवाबे दारेन से माला माल हों

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *