गोला बाजार/गोरखपुर: हमारी आवाज, 15 सितंबर
कल 15 सितंबर को धार्मिक व सामाजिक मुद्दों को लेकर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1व 9 {नूरी मस्जिद} में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गोला बाजार के दौरे पर गए प्रसिद्ध वक्ता मौलाना साहब अली चतुर्वेदी ने स्थानीय लोगों के साथ कई एक धार्मिक व सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
आपके साथ हमारी आवाज की संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद शोएब रज़़ा मौलाना मोहम्मद इकबाल मिस्बाही, मौलाना अमीर आलम मिस्बाही हाफ़िज़ सद्दाम अहमद, हाफ़िज़ शाह आलम, मौलाना अल्ताफ, हाफिज हामिद रजा हाफिज मुबारक व अन्य उलमा उपस्थित थे।