उत्तर प्रदेश शिक्षा

MSO मुरादाबाद यूनिट की तरफ़ से हुई एक ख़ास मीटिंग, इस्लामी माहौल और तालीमी लगन पैदा करने का संकल्प

15 सितम्बर 2021.
आज मुरादाबाद यूनिट की तरफ़ से एक ख़ास मीटिंग हुई, जिसमें स्टेट प्रेसिडेंट मौलाना अबू अशरफ साहब भी मौजुद थे। इस मीटिंग में दीनी तालीम और असरी तालीम के उपर ख़ास तौर से बात हुई ताकी हमारे नौजवान दीनी तालीम के साथ साथ असरी उलूम से भी फायदा उठाएं।
मुरादाबाद यूनिट के सदर मौलाना फ़रमान फारूकी साहब ने अपने लोगों से निवेदन किया की आप लोग MSO (मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया) का साथ दें, और उम्मीद दिलाया कि इंशा अल्लाह तआला बहुत जल्द हम लोग अपने घरों, बच्चों और नौजवानों के अंदर इस्लामी माहौल और तालीमी लगन पैदा कर देंगे।
मस्लिस में मौजुद तमाम लोगों ने हां कहते हुए हमारा साथ देने और इससे जुड़ने का वादा किया।
आखिर में मौलाना शम्से आलम मिस्बाही ने लोगों को तालीम के बारे में बताया और लोगों से कहां की आप MSO मुरादाबाद यूनिट से जुड़े और इसका भरपूर साथ दें। ताकी यह अच्छे तरीके से काम कर सकें और अपने मिशन को ख़ूब आगे बड़ा सकें।

मजलिस में मौजुद लोग यह हैं: मौलाना मोइनुद्दीन मिस्बाही, गुलाम मुरसलीन साहब, इमरान साहब, मौलाना क़ासिम साहब, असलम साहब और भी बहुत से लोग मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *