गोरखपुर शिक्षा

यूपी बोर्ड: दसवीं व बारहवीं के परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियां बढ़ी

9वीं व 11वीं के छात्र भी इस तिथि तक कर सकेंगे पंजीकरण

गोरखपुर: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 5जनवरी// गोरखपुर शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत छात्रहित में पूर्व में तीन बार तिथियों में वृद्धि करने के बाद भी कतिपय अवशेष रह गये छात्र/छात्राओं हेतु पुनः चैथी बार तिथियों में वृद्धि करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा वर्ष 2021 के कक्षा 10 एवं 12 के संस्थागत/व्यक्तिगत परीक्षार्थियों से विलम्ब शुल्क प्राप्त कर आवेदन पत्र आनलाइन भरने की तिथि 5 जनवरी एवं शैक्षिक सत्र 2020-21 के कक्षा 9/11 के संस्थागत अभ्यर्थियों के विद्यालयों में प्रवेश/पंजीकरण शुल्क प्राप्त करने/आनलाइन पंजीकरण कराने की तिथि को 10 जनवरी 2021 तक बढ़ाया गया है ताकि किसी भी छात्र/छात्रा का परीक्षा आवेदन पत्र एवं कक्षा 9/11 के अग्रिम पंजीकरण होने से छूट न जाये।

शासन द्वारा छात्र हित में लिए गये निर्णय के बाद भी कतिपय प्रधानाचार्यों द्वारा कक्षा 10/12 के परीक्षा आवेदन पत्रों को भराये जाने एवं कक्षा 9/11 में छात्र छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण संबंधी कार्य को करने में अनावश्यक विलम्ब करते हुए शिथिलता बरती जा रही है जिसपर माध्यमिक शिक्षा परीषद द्वारा खेद व्यक्त किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि निर्धारित नवीन संशोधित तिथियों के अनुरूप सत्र 2020-21 में कक्षा 9/11 के अग्रिम पंजीकरण एवं परीक्षा वर्ष 2021 के कक्षा 10 एवं 12 के संस्थागत/व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र आनलाइन अपलोड कराये जाने संबंधी कार्यवाही प्रभावी रूप से सुनिश्चित करायें। प्रधानाचार्यों के शिथिलता के कारण यदि निर्धारित तिथियों के बाद भी किसी छात्र/छात्रा का कक्षा 10/12 का परीक्षा आवेदन पत्र भरने से एवं कक्षा 9/11 का अग्रिम पंजीकरण आनलाइन होने से छूट जाता है तो उसके लिए उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *