कासगंज निवासी युवती की फोन के जरिए गांव नगला बिजौली के एक युवक से दोस्ती हो गई। दोनों अलग समुदाय से थे। घर वाले भी शादी के लिए राजी नहीं थे। लेकिन दोनों ने साथ जीने की कसम खा ली। रविवार को युवती प्रेमी के घर पहुंच गई और साथ रहने को कहा।
पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव बिजौली के मंदिर में युवती ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी संग शादी रचा ली। मंदिर में शिव लिंग के समक्ष फेरे लेकर दोनों जीवन साथी बन गए। मंदिर में प्रेमी प्रेमिका द्वारा शादी करने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुजारी ने मंत्रोच्चारण के साथ शादी की रस्म पूरी कराई।
कासगंज निवासी युवती की फोन के जरिए गांव नगला बिजौली के एक युवक से दोस्ती हो गई। दोनों अलग समुदाय से थे। घर वाले भी शादी के लिए राजी नहीं थे। लेकिन दोनों ने साथ जीने की कसम खा ली। रविवार को युवती प्रेमी के घर पहुंच गई और साथ रहने को कहा।
प्रेमी ने कहा कि वह उससे मंदिर में शादी करेगा। इसके लिए युवती भी राजी हो गई। युवती ने पहले अपना धर्म परिवर्तन किया और प्रेमी के साथ शादी रचाई। फेरे पूरे होने के बाद युवक अपनी प्रेमिका से पत्नी बनी युवती को अपने घर ले गया जहां शादी के बाद दुल्हन के घर आने की रस्म अदायगी की गई। प्रेमी प्रेमिका की यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।