हरदोई

हाथों में तख्तियां,बोली बच्चियां: ताकत वतन की हमसे है…

मिशन शक्ति
बुरी नज़र वालों को मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार

हरदोई।
मिशन शक्ति ने चूड़ी वाले हाथों को इतनी हिम्मत दी है कि अब कोई निर्भया मजबूर नहीं बल्कि मज़बूत हो कर हर मुसीबत से लोहा लेते हुए बुरी नज़र वालों को ऐसा सबक सिखाने का काम करेगी कि उनकी नस्लें याद रखें। मिशन शक्ति के तहत प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में बच्चियों को आत्मरक्षा की दीक्षा दी गई।
बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में बीईओ आईपी सिंह की मौजूदगी में सहायक अध्यापिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी और रुचि पुरी ने बच्चियों को आत्मरक्षा के बारे में बताया और सिखाया।बीईओ श्री सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति ने चूड़ी वाले हाथों को ताकत दी है। आगे कहा कि बच्चियों को मजबूर नहीं बल्कि मज़बूत बनाना है। साथ-साथ उनकी पढ़ाई पर ज़ोर देना होगा तभी उनके अन्दर और हौसला बढ़ेगा। बीईओ ने बच्चियों की पढ़ाई-लिखाई पर और ज़ोर देने को कहा। बच्चियों ने बीईओ श्री सिंह के सामने आत्मरक्षा और आत्मसुरक्षा को लेकर अपनी सोंच को बात के ज़रिए सामने रखा। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम ख़ातून ने कहा कि नारी शक्ति अपनी ताकत को पहचान चुकी है। वह अगर ममता की मूरत है तो काली की सूरत भी है। लेकिन ऐसा शिक्षित हो कर ही मुमकिन है। बीईओ श्री सिंह ने विद्यालय का हाल और बच्चों के हालात दोनों परखे। उन्होंने विद्यालय का रख-रखाव दुरुस्त मिलने पर विद्यालय परिवार से ‘गुड वर्क’ बोला।इस दौरान शिक्षामित्र प्रशान्त कुमार अवस्थी व राकेश कुमार वर्मा के अलावा जनप्रतिनिधि रामरहीस भी मौजूद रहें।

होगी ताकत, पीछे हटेंगी आफत

हरदोई। पोषण पखवारा के तहत प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में बच्चों ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर संवेदीकरण पर आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में संतुलित आहार को लेकर अपनी नन्ही सोंच को रंगों से सराबोर कर दिया।इसके अलावा पौष्टिक खानपान पर ज़ोर दिया गया। बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में शामिल होते हुए अपने से बड़ों को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर कर शामिल होने की अपील भी की। पोषण अभियान के तहत बच्चों को बताया गया कि सेहत के लिए अच्छा और पौष्टिक भोजन कितना ज़रूरी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *