गोरखपुर

मदरसा हुसैनिया में मनाया गया हज़रत मखदूम अशरफ़ व हज़रत शाह वलीउल्लाह का उर्स-ए-पाक

गोरखपुर। मंगलवार को मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में हज़रत मखदूम सैयद अशरफ़ जहांगीर सिमनानी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स-ए-पाक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। क़ुरआन ख़्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की गई। उलेमा-ए-किराम ने हज़रत मखदूम अशरफ़ की ज़िन्दगी व खिदमात पर रोशनी डाली। हज़रत बाबा सैयद ताजुद्दीन मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह व हज़रत शाह वलीउल्लाह मुहद्दिस देहलवी रहमतुल्लाह अलैह को भी याद कर इसाले सवाब किया गया।

क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हाफ़िज़ सद्दाम हुसैन ने की। नात व मनकबत हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी और एमादुद्दीन ने पेश की।
उर्स में मुफ़्ती अख्तर हुसैन मन्नानी (मुफ़्ती-ए-शहर), कारी सरफुद्दीन, मौलाना रियाजुद्दीन क़ादरी, सूफी निसार अहमद, कारी कासिम, मौलाना इदरीस निज़ामी, हाफ़िज़ अबू अहमद, अनस, अरशद, फैयाज, अमजद, अली हुसैन, तलहा, नियाज, अबरार, इमाम हसन सहित तमाम शिक्षकों व छात्रों ने शिरकत की। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। मिठाई बांटी गई।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *