गोरखपुर

खुशखबरी: सहजनवा-दोहरीघाट रेलवे ट्रैक को मंजूरी 1320 करोड़ स्वीकृत, गोला बाज़ार में भी होगी रेल सुविधा

गोरखपुर के लिहाज़ से एक बड़ी ख़बर प्राप्त हो रही है जिसमे यह बताया जा रहा है कि सहजनवा दोहरीघाट रेलवे ट्रैक को मंजूरी प्राप्त हो गई है तथा इसके लिए 1320 करोड़ स्वीकृत किये गए हैं।
दोहरीघाट रेल लाइन परियोजना को शासन की तरफ से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 1320.75 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत भी हो गई है।
दोहरीघाट कस्बा से तीन किलोमीटर दूर पर रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। दोहरीघाट व गोरखपुर के सहजनवां के बीच 12 स्टेशन जहां बनेंगे वहीं एक जंक्शन, सात क्रासिंग व चार हाल्ट स्टेशन बनेंगे।
यह परियोजना सहजनवा, खजनी, उनवल, बांसगांव, कौड़ीराम, गोला बाजार, बड़हलगंज तथा दोहरीघाट को जोड़ने काम करेगी
इस खबर से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *