बिहार

शिक्षक दिवस के अवसर पर यूथ क्लब रमडीहा द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह

इंटर,मैट्रिक 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 60 छात्र छात्राओं को साइकिल,मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

मोतीहारी/बिहार, हमारी आवाज़ (आकिब चिश्ती)

रमडीहा मदरसा के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर रहमानिया फाउंडेशन व यूथ क्लब रमडीहा द्वारा सम्मान समारोह 2021 का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें मैट्रिक और इंटर में टॉप व प्रथम स्थान हासिल करने वाले 60 छात्र छात्राओं को साईकल,मेडल और प्रशस्ति पत्र इत्यादि देकर सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे रहमानिया पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मौलाना रजाउर रहमान हैदरी ने कहा कि जब कोई व्यक्ति कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ पढ़ता है तो सफलता उसके क़दम चूम लेती है।शिक्षा,ज्ञान और कौशल के बिना हम कभी भी कामयाब नहीं हो सकते हैं। शिक्षा के साथ-साथ हमें अपनी नैतिकता और चरित्र को भी सुधारने की आवश्यकता है। अपने शिक्षकों का मान सम्मान अदब एहतराम करना सभी शिष्यों का कर्तव्य है।
मौलाना अफजल हुसैन हैदरी ने कहा कि दृढ संकल्प हो तो कोई भी मंजिल हमारे लिए आसान होती है और बिना प्रयास के हम सफल नहीं हो सकते। एक हदीष शरीफ में है कि शिक्षा,ज्ञान प्राप्त करना हर स्त्री और पुरुष का कर्तव्य है। शिक्षा की आवश्यकता हर युग में महसूस की गई और ज्ञान के बिना हम किसी भी क्षेत्र का नेतृत्व नहीं कर सकते। हम उन छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से पढ़ाई की है और अच्छे अंक प्राप्त किए आप अपनी मेहनत जारी रखें मन्ज़िल आपके क़दम चुमेगी। फिज़िक्स गुरु सुमन सर ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप दुनिया में तभी सफल हो सकते हैं जब आपके पास ज्ञान का ख़ज़ाना हे और बिना कड़ी मेहनत और समर्पण के किसी भी ऊंचाई तक नहीं पहुंच सकते हैं। पुरस्कार समारोह में, इंटर-मैट्रिक 2021 के टॉपर को साइकिल दी गई और प्रथम श्रेणी के 60 सफल छात्रों को मेड़ल और प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया। प्रोग्राम का संचालन श्री शब्बर चंपारणी ने किया।
इस अवसर पर यूथ क्लब एवं रहमानिया फाउंडेशन के सचिव मास्टर हफीज-उर-रहमान, अध्यक्ष तसलीम अंसारी,उप सचिव राशिद जमाल, मीडिया प्रभारी जमील अख्तर, सचिव राशिद जमाल, तनवीर हैदर, हाजी अमजद हुसैन, शकील अहमद, अब्दुर रहीम, बहरुल हुदा, मसरूर आलम, अब्दुल हफीज बिहार पुलिस मुजफ्फरपुर, पूर्व मुखीया अरशद अली सैफी, जिला पार्षद अशोक यादव, मुखिया प्रत्याशी इरशादुल्लाह, अशोक पासवान, सरपंच अब्दुल कुद्दूस,अनुद साह, मुहम्मद तनवीर, मौलाना अता-उर-रहमान,मौलाना फजल हुसैन,मौलाना गुलाम मुस्तफा हैदरी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *