जयपुर, राजस्थान। शास्त्री नगर स्थित विजय नगर, लंकापुरी के मदरसा फ़ैज़ाने इमाम अहमद रज़ा के मुख्य हॉल में, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन का एक अधिवेशन, 5 सितंबर 2021, बरोज़ इतवार, सुबह साढ़े 9 बजे होगा।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के रजिस्टर्ड क़ाज़ी, हज़रत मौलाना क़ाज़ी अबदुल हमीद अज़हरी ने बताया कि इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी, अशरफ़ी, चिश्ती, क़ादरी साहब होंगे। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के रजिस्टर्ड क़ाज़ी, हज़रत मौलाना क़ाज़ी अमानुर्रहमान रज़वी, हज़रत मौलाना क़ाज़ी अनसार रज़ा अशरफ़ी, हज़रत मौलाना क़ाज़ी उसमान रज़ा ज़ियाई, हज़रत मौलाना क़ाज़ी अयाज़ अहमद रज़वी साहब और हज़रत मौलाना क़ाज़ी मुनतज़िम रज़ा अलीमी साहब ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के उद्देश्यों के बारे में अधिवेशन में शामिल होने वाले लोगों को बताएंगे।
हज़रत मौलाना क़ाज़ी अबदुल हमीद अज़हरी ने बताया कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के डायरेक्टर, मोहम्मद ख़ालिद सैफुल्लाह, जयपुर शहर अध्यक्ष, सुलेमान अली सुलेमानी, राष्ट्रीय महासचिव, मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह, विजंय नगर अध्यक्ष, मोहम्मद इम्तियाज रज़ा क़ादरी, लंकापुरी अध्यक्ष, मोहम्मद रेहान रज़ा, पानी पेच अध्यक्ष, अबदुल रफ़ीक़, कलाकार बस्ती अध्यक्ष, मोहम्मद आज़ाद, नेहरू नगर अध्यक्ष, सिराजुद्दीन ख़ान, जे.पी कॉलोनी अध्यक्ष, मोहम्मद इलयास क़ादरी, खोड़ा विलास अध्यक्ष, मोहम्मद शाकिर क़ादरी आदि भी इस अधिवेशन में शामिल होंगे।