गोरखपुर

महावीर छपरा -बांसगांव मार्ग पूरी तरह डूबा, वाराणसी फोरलेन पर भी भरी वाहनों को एंट्री बंद

गोरखपुर महावीर छपरा से बांसगांव जाने वाले कुसमौल मार्ग पर ताल नगरी में राप्ती और आमी नदी के उफान के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि इस सड़क से लगभग डेढ़ से दो फीट ऊपर पानी का बहाव हो रहा है।

बांसगांव-कुसमौल मार्ग पर पानी आने से बैरियर लगाकर बडे़ व भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उन्हें दूसरे रास्ते से रवाना किया जा रहा है।

हालांकि छोटे वाहनों को आने जाने दिया जा रहा था, लेकिन अब इस सड़क पर छोटे वाहनों से चलना भी खतरे से खाली नहीं।आपको बता दें कि गोरखपुर जनपद में राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

विभिन्न गांवों में बाढ़ का रुख देख के ग्रामीण दहशत में हैं। कई गांव बाढ़ से पूरी तरह से घिर चुके हैं।फसल जलमग्न होती जा रही है।

प्रशासन ने बांसगांव-कुसमौल मार्ग पर राप्ती का पानी आने से बड़े व भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

इसी तरह बाढ़ग्रस्त इलाकों के कई मार्गों पर नदियों का पानी ओवरफ्लो कर रहा है। लोग मवेशियों के साथ बांधों पर शरण लिए हुए हैं।पशुओं के सामने चारे का संकट गहरा गया है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *