दिल्ली: 2 Sep 2021
आज आल इंडिया जमीयुतर राईन के दिल्ली प्रदेश इकाई की अहम बैठक शाहनूर अल राई (संयुक्त सचिव आल इंडिया जमीतुर राईन) के निजी आवास पर हुई। जिसमे राईन बेरादरी के हक़ हक़ूक़, तालीमी, सियासी, और रोजगार,के साथ देहज जैसे गंभीर मुद्दों पर सभो ने अपनी अपनी बात रखी, साथ ही साथ सभी लोगो ने हाथ उठा कर पूरे परखलुश के साथ इसी महीने आल इंडिया जमीतुर राईन की दिल्ली प्रदेश इकाई की तरफ से एक एक दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की ,जिसमे आल इंडिया जमीतुर राईन के सदर जनाब अब्दुस सलाम ,डॉ राहत अली (महासचिव) राजुल्लाह राईन (उपाध्यक्षक) कमरुज्जमा चेयरमैन व कुछ खास मेहमानों को बुला कर सम्मानित करने पर विचार विमर्श किया गया।
जिसमे सिर्फ दिन तारीख का एलान होना है। लिहाजा दिल्ली प्रदेश जमीतुर राईन के सभी बेरादरे राईन को बहुत बहुत तहे दिल से मोबारकबाद , इस्तकबाल ।
इस बैठक मे आकाषवाणी दूरदर्शन सह आल इंडिया जमीयुतर राईन के राज्य संयोजक एडवाइजरी बोर्ड के वाईस चैयरमैन जनाब सकील साहब, अरशद चौधरी,नफीश राईन, शाहनूर अल राई, अरशद राईन, नसीरुद्दीन राईन, अरशद व दीगर लोग इस बैठक के गवाह बने।।