- देश में रेप ना रूकने की एक बड़ी वजह यह भी है की गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध करने वाले दरिंदों को रिहा कर दिया गया लेकिन क्यों? बड़ा सवाल?
2002 में गोधरा दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप हुआ था। उनके परिवार के 7 लोगों की हत्या हुई थी। इस केस में 11 लोग दोषी पाए गए थे।
बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई को लेकर आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से सवाल पूछा कि रिहाई की इस नीति का फ़ायदा सिर्फ बिलकिस के गुनाहगारों को ही क्यों दिया गया। जेल कैदियों से भरी पड़ी है। बाकी दोषियों को ऐसे सुधार का मौका क्यों नहीं दिया गया ?
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि इन दोषियों को मौत की सजा के बाद वाला दंड यानी उम्रकैद मिली थी। ऐसे में वो 14 साल की सजा काट कर कैसे रिहा हुए ?