बड़हलगंज(गोरखपुर): हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 5जनवरी// बड़हलगंज कस्बे के पुराने बस स्टेशन के पास मोबाइल छीन कर भाग रहे लुटेरो ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार युवक को ठोकर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। जब तक लोग पहुँचते मौके का फायदा उठाकर लुटेरे फरार हो गए।
सोमवार को सायं काल साढ़े छ बजे कल्यानपुर गाँव निवासी कृष्णमुरारी ओझा के भांजे शैलेष दुबे सायकिल से मेन बाजार में जा रहे थे। अभी वह पुराने बस स्टेशन के पास पहुँचा ही था कि उसके मोबाइल पर किसी का काल आने से वह बात करने लगा। तभी पीछे से आ रहे पल्सर सवार दो लुटेरो ने उसकी मोबाइल (रियलमी ई 5 एस) को छीन कर तेज गति से भागने लगा कि इसी बीच सामने से आ रहे स्कूटी सवार सिधुवापार गाँव निवासी दिव्यांशु पांडेय को ठोकर मार दिया व उसका भी मोबाइल छीनने का प्रयास किया। तभी लुटेरे अनियंत्रित होकर गाड़ी से नीचे गिर गए। जब तक वहां उपस्थित लोग पहुँचते लुटेरे बाईक से फरार हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार दो लुटेरो पल्सर मोटरसाइकल पर सवार थे। दिव्याशु को काफी चोट लगने के कारण सीएचसी पर भेज दिया गया। दोनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।