गोरखपुर। जिले के चार युवा शिक्षकों ने कोविड काल में बच्चों को घर बैठे निशुल्क कोचिंग देने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए उन्होंने एक माह पहले एक यू-ट्यूब चैनल लांच किया है। करीब 1000 छात्र इस चैनल से जुड़कर नर्सरी कक्षा से लेकर बारहवीं तक के सिलेबस के तहत फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, कॉमर्स और आटर्स की पढ़ाई कर रहे हैं।
गीडा स्थित श्री कृष्णा एकेडमी में पढ़ाने वाले विश्वजीत दास, अहमद हुसैन, सलमान, निशाल सिंह का प्रयास रंग लाने लगा है। धीरे-धीरे बच्चों की संख्या बढ़ रही है।
रुस्तमपुर में रहने वाले अहमद हुसैन और सलमान ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में बच्चों की पढ़ाई सर्वाधिक प्रभावित हुई है। एक शिक्षक होने के नाते बच्चों के लिए कुछ करने की चाहत मन में जगी तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आग द पॉवर ऑफ एजुकेशन नाम से यू-ट्यूब चैनल बनाया। गोरखनाथ के रहने वाले विश्वजीत जीत दास व बांसगांव के रहने वाले निशाल सिंह ने बताया कि शुरुआत में बच्चों से इतना रिस्पांस नहीं मिल रहा था। मगर हिम्मत हारने के बजाए सभी ने सम्मिलित रूप से प्रयास किया और आज नतीजों ने हमारा हौसला बढ़ाया है।