गोरखपुर

गोरखपुर: मोहर्रम त्यौहार मनाने को लेकर तिवारीपुर थाने पर शांति समिति की बैठक संपन्न

गोरखपुर। तिवारीपुर थाने पर शांति समिति की एक बैठक त्यौहार को लेकर संपन्न हुई थाना प्रभारी नासिर हुसैन ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए गाइडलाइन अभी आई नहीं है जैसे गाइडलाइन आएगी उसी प्रकार पालन कराया जाएगा अभी तक जो गाइडलाइन आई है उसमें मोहर्रम में किसी प्रकार के जुलूस ना निकालने का आदेश दिया गया है करोना महामारी को देखते हुए भीड़ से बचाव करना है बैठक में शांति पीस कमेटी की तरफ से आदिल अमीन ने कहा जो गाइडलाइन शासन की तरफ से आएगी है उसी पर सबको अमल करना है इमाम चौक एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने बताया कि गोरखपुर शहर में सैकड़ों इमाम चौक हैं जिनकी मुत वलियों की समस्या हमें सुनकर शासन प्रशासन को अवगत कराना होता है ऐसे में हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हैं कि 365 दिन में मात्र 10 दिन मोहर्रम के दिनों इमाम चौक खुलता है इस दौरान इमाम चौकों पर चरागा फातिहा खानी ताजिया दारी करने का आदेश हम सभी मुत वलियों को दिया जाए इमामबाड़ा मुतवाली आन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने बताया कि मियां साहब अदनान फारूक अली शाह के द्वारा जो बातें हम लोगों को बताई जाएगी उसी पर हम लोग पालन करेंगे समाजसेवी डॉक्टर सुधाकर पांडे ने बताया कि त्योहार हर वर्ष आते जाते रहेंगे इस समय कोरोनामाहामारी देखते हुए त्योहार को सादगी से मनाना उचित रहेगा बैठक में पार्षद मोहम्मद माति उद्दीन खान पार्षद वजी उल्लाह अंसारी इमाम चौक के मुत वाली मोहम्मद यासीन राजू अफताब अंसारी एडवोकेट भानु अब्दुल कादिर अंसारी मोहम्मद आरिफ बदरुल हक मुस्तान शमशुल होदा सैयद र ऊफ अहमद वारसी मजहर अली अंसारी जंग बहादुर निषाद बृजेश कुमार विकास सैकड़ों संभ्रांत नागरिक शांति पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाया पहली बार थाना अध्यक्ष प्रभारी नासिर हुसैन की अध्यक्षता में मुहर्रम के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक बुलाई गई तिवारीपुर के सभी नागरिकों ने थाना प्रभारी का जोरदार स्वागत किया तिवारीपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी एवं बीटआरक्षी क्षेत्रीय हल्का सब इंस्पेक्टरएसआई उपस्थित रहे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *