राजस्थान सामाजिक

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने देश की एक और ग़रीब बेटी की मदद किया

जयपुर स्थित झोटवाड़ा में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के पंजीकृत कार्यालय से आज शादी के लिए ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने देश की एक और ग़रीब बेटी की मदद किया। उसे 15 हज़ार 786 रूपये के साथ साथ एक प्रेस और 36 बर्तनों का सेट दिया। यह मदद उत्तर प्रदेश के ज़िला गोरखपुर के ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के ज़िला अध्यक्ष समीर अली के कहने पर दिया गया।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी, चिश्ती, क़ादरी ने कहा कि राष्ट्रवादी एनजीओ, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन पुरे भारत में लगातार ग़रीबों, मोहताजों और हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों की अनेकों प्रकार से मदद कर रहा है। मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी, चिश्ती, क़ादरी ने कहा कि नामूसे रिसालत पर पहरा देना/ कोरोना काल के दोनों ल़ॉक डाउन में राशन किट/ मास्क/ दवाईयां/ सेनेटाइज़र बांटना, दिसम्बर व जनवरी की सर्द रातों में कंबलों का वितरण करना, भूखों को खाना खिलाना, पानी पिलाना, महान सूफी संतों के उर्स के शुभ अवसरों पर लंगरों का आयोजन करना, विधवाओं की आर्थिक मदद करना, ग़रीब बेटियों की शादी के लिए मदद करना, ग़रीब बच्चे बच्चियों को शिक्षा दिलाना, बेरोज़गार महिलाओं को सिलाई मशीन का काम सिखाना ग़ौसे आज़म फाउंडेशन का परमप्रिय शौक़ बन चुका है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर ग्रेटर नगर निगम के झोटवाड़ा वार्ड़ 30 के पार्षद मोहम्मद शरीफ़ मनीहार ने कहा कि मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी बीस पच्चीस सालों से लगातार क़ौम/ समाज और देश की सेवा निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं और इनसे आशा करता हूं कि आगे भी इसी लगन और जोश से क़ौम/ समाज और देश की सेवा करते रहेंगे। मुझे यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हूई कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन जयपुर सहित देश के कई शहरों में क़ौम/ समाज और देश की सेवा कर रहा है और बहुत ही कम समय में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने अपना एक मक़ाम हासिल कर लिया है।

इस मौक़े पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के डायरेक्टर मोहम्मद ख़ालिद सैफुल्लाह, जयपुर शहर अध्यक्ष सुलेमान अली सुलेमानी, शास्त्री नगर अध्यक्ष मौलाना अमानुरर्हमान रज़वी, पानीपेच अध्यक्ष अबदुल रफीक़, लंकापुरी अध्यक्ष रेहान रज़ा, कलाकार बस्ती अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद, नेहरू नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन ख़ान, जे.पी कॉलोनी अध्यक्ष मोहम्मद इलयास, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह, हाथोज अध्यक्ष आयान अली सुलेमानी, ए टू ज़ैड जिम के मालिक मोहम्मद ख़लील मनीहार और ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती सबीहा सैफुल्लाह मौजूद थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *