उत्तर प्रदेश

यूपी में अब शुक्रवार रात 8:00 बजे से मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक रहेगा लॉक डाउन

  हमारी आवाज (नईमुद्दीन फैजी)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण  को देखते हुए योगी सरकार ने  बड़ा फैसला लिया है! अब राज्य में वीकेंड लॉकडाउन का दायरा  बढ़ाकर शुक्रवार रात 8:00 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक कर दिया गया है
दरअसल वीकेंड लॉकडाउन से करोना संकरण में कमी देखी जा रही थी जिसकी वजह से इसका दायरा बड़ा करके शुक्रवार रात 8:00 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक क्या किया जरूरी सेवाएं पहले की तरह संचालित रहेंगी मास्क पहनना  और सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन जरूरी होगा! बगैर जरूरत भीड़ इकट्ठा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

इससे पहले उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक केवल शनिवार और रविवार को ही लॉकडाउन लागू था। लेकिन अब इस समय को बढ़ा दिया गया है। माना जा रहा है कि सरकार ने हाई कोर्ट की फटकार और सख्त टिप्पणी के बाद लॉकडाउन को मंगलवार सुबह तक बढ़ाने का फैसला लिया।

एक दिन पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी यूपी सरकार को 5 बड़े शहरों में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आग्रह किया था। लेकिन सरकार ने तब इससे इनकार कर दिया था। लेकिन योगी सरकार लाकडाउन की अवधि को धीरे-धीरे बढ़ा रही है। इससे पहले यूपी में एक दिन के लॉकडाउन को बढ़ाकर दो दिन का किया गया था। इसके बाद अब इसमें एक और दिन की वृद्धि कर दी गई है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *