आज 26 दिसंबर 2024 को बहराइच शरीफ़ के आलिया सैय्यदना सरकार फिरोज़ शाह रहमतुल्ला अलैहि मरकजी ईदगाह सालार गंज में बरकाते मदीना फाउंडेशन बहराइच शरीफ़ और तहरीक ए पैग़ाम इंसानियत के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों और मजलूमों को गर्म कपड़े बांटे गए।
इस मौके पर बरकाते मदीना फाउंडेशन के सदरे आला मौलाना हफीजुर्रमान रहमानी मियां साहब कादिरी बरकाती नूरी खतीबो इमाम मस्जिद कनंजुल ईमान वजीर बाग़ बहराइच शरीफ़ और तहरीक ए पैग़ाम इंसानियत के चेयरमैन मौलाना निजाम अहमद साहब मिस्बाही ने संबोधित किया।
इस अवसर पर शहर बहराइच के कई उलेमा और समाजसेवी भी उपस्थित थे, जिनमें हाफ़िज़ इरशाद, मौलाना मुनसरिफ, मौलाना कलीम, हाफिज रफीक, मौलाना निसार, मौलाना अनवर और हाफिज मसूद शामिल थे।
जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटने के इस कार्यक्रम में नाज फातमा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद अली, सैय्यद अली, रमजान महसी, सकीना महराजगंज, तुफैल और सुलेमान सहित सैकड़ों लोगों को गर्म कपड़े दिए गए।