देपालपुर [इंदौर] क़ारी अशफ़ाक़ क़ादरी (मुदर्रिस मदरसा अहले सुन्नत अज़ीज़ उल उलूम,देपालपुर, इंदौर) ने आज नमाज़-ए- जुमा के बाद फ़िलिस्तीन और ग़ज़ा के मुसलमानों के लिए ख़ुसूसी दुआ की। उन्होंने अपने खेताब में फ़िलिस्तीन में जारी ज़ुल्म व सितम पर सख़्त अफ़सोस का इज़हार किया और आलमी बिरादरी से इस मज़लूम क़ौम के हक़ में आवाज़ बुलंद करने की अपील की।
क़ारी अशफ़ाक़ क़ादरी ने मुफ़्ती सलमान अज़हरी और मौलाना क़मर ग़नी उस्मानी की ग़ैर क़ानूनी गिरफ़्तारी पर भी तशवीश का इज़हार किया और उनकी जल्द रिहाई के लिए दुआ की।
रिपोर्टर:- आसिफ़ जमील अमजदी