बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। कोतवाली एसडीएम सिरौली गौसपुर विश्वमित्र सिंह एसडीएम रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र टिकैतनगर कोतवाल अंगद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार मोहर्रम के मद्देनजर रखते हुए कराई गई पीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न!
कोतवाली टिकैतनगर बाराबंकी आगामी त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए टिकैतनगर कोतवाली पर एसडीएम विश्वमित्र सिंह सिरौलीगौसपुर सीओ रामसनेहीघाट एसडीएम रामसनेहीघाट कोतवाल अंगद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक शांति समिति क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को बुलाकर बैठक संपन्न कराई गई मीटिंग में सभी हिंदू मुस्लिम एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए जिसमें बताया गया कि शांति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाए मोहर्रम का त्योहार मनाने की अपील किया गया बैठक के दौरान कोतवाल ने बताया कि मोहर्रम का त्योहार और भाईचारे का त्योहार है इसे सभी लोग मिलकर सौहन्द्र पूर्व बनाए उन्होंने कहा कि मोहर्रम के त्यौहार मैं अगर कोई हुड़दंग करके माहौल खराब करने पर अफवाह फैलाने पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी और त्यौहार में नए तरीके से कुछ भी नहीं होगा अगर कोई नए तरीके से ताजिया धरता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी और नाही नए रास्ते पर ताजिया का जुलुश निकलेगा कोतवाल इसी को अंगद प्रताप सिंह सावन माह मे रोडो पर भगवान भोले नाथ की कावर निकल रहे श्रद्धालुओं को अगर कोई व्यक्त उसके साथ करता है तो उसके भी खिलाफ विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर सीओ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम का त्यौहार मनाए और नए से शुरुआत कुछ नहीं होगा और आसपास के गांव एवं नगरों में एसडीएम विश्वमित्र सिंह एसडीएम राम आसरे वर्मा ने काफ़ी सफाई का भी उद्देश्य दिए मौके पर मौजूद रहे उपप्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार एसआई सुखराज देवेश कुमार अजीत कुमार गर्जन सिंह अतुल यादव क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सभासद राजेश शर्मा फक्कड़ मुन्ना राइन याकूब मुन्नू नेता जुबेर सभासद कल जुबेर अहमद देव अंसारी पत्रकार अजय चौधरी आदि!