हरदोई।आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,समृद्ब हस्तपुस्तिका,प्रिंट रिच मैटीरियल एवंं गणित किट पर आधारित प्राथमिक विद्यालयो मे तैनात शिक्षको व शिक्षामित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।बीईओ इन्द्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण के बारे मे शासन की मंशा साथ ही मिशन प्रेरणा पर चर्चा की।
बावन बीआरसी पर आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रशिक्षक दीप्ति त्रिवेदी, अभिषेक तिवारी व निरुपमा सिंह अलग-अलग दो बैंच में प्रशिक्षण दिया।ब्लाक स्तर पर आयोजित हुए अॉफ लाइन प्रशिक्षण में मिशन प्रेरणा के प्रमुख घटक प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा सूची व प्रेरणा तालिका के साथ -साथ भाषा व गणित के बुनियादी समझ को और विकसित करने के लिए शिक्षण योजनाओ पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षण सामग्री के प्रयोग और रेमीडियल टीचिंग का प्रशिक्षण दिया गया। बीईओ श्रीं सिंह ने शिक्षको के बीच अपने अनुभव साझा करते हुए शासन की मंशा पर चर्चा करते हुए शैक्षिक वातावरण को और बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया।