मथुरा, [12 नवंबर] – मंगलवार देर शाम को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की मथुरा स्थित रिफाइनरी में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में लगभग 12 लोग झुलस गए और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि रिफाइनरी के एबीयू प्लांट में यह ब्लास्ट हुआ। इस प्लांट को 40 दिनों के शटडाउन के बाद हाल ही में चालू किया गया था। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया, जिसके कारण फर्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया और प्लांट में आग लग गई।
घायलों में प्रोडक्शन मैनेजर राजीव भी शामिल हैं। कुछ घायलों को दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
इस हादसे के बाद प्लांट के आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों ने धमाके की गूंज लगभग 1 किमी दूर तक सुनी। आग को नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।
फिलहाल, किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन हादसे की जांच के लिए अधिकारियों ने कमेटी गठित की है। इस हादसे के कारणों का पता लगाने और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।