हरदोई

हरदोई: आयतों को हटाने के बयान पर भड़की सवर्ण चेतना सभा

फिरऔन है वसीम, मिले फांसी की सज़ा:आरिफ खां शानू
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया पागल, पागलखाने भेजने की की मांग

हरदोई
वसीम रिज़वी के बयान को लेकर हर तरफ गुस्से का माहौल है।इसी बीच सवर्ण चेतना सभा ने वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन को फांसी पर लटकाने की ज़ोरदार मांग की है।अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खां शानू ने वसीम को पागल बताते हुए उन्हे आगरा के पागलखाने भेजने की मांग की।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस्लाम ने हमेशा अमनपरस्ती का पैगाम दिया है।दहशतगर्दी से उसका कोई वास्ता नही।वसीम रिज़वी ने कुरआन से 26 आयतो को हटाने की बेहूदा बात कर अपने को फिरऔन साबित करने का किया। श्री शानू बुधवार को अपने कार्यालय पर मीडिया से रू-ब-रू हुए।बेतुके बयान पर तमतमाये प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंन्त्र में सभी अपनी बात कहने का हक है,लेकिन धार्मिक भावनाएं भड़काने की किसी को इजाज़त नही दी गई है।उन्होने कहा कि वसी रिज़वी ने जो बयान दिया है,उससे पूरी दुनिया का हर वो शख्स गुस्से में है जो मोहब्बत,भाइचारा और अमनपरस्ती की पैरवी करता है।श्रीं शानू ने प्रदेश व केन्द्र सरकार से वसीम रिज़वी को फांसी की सज़ा दिलाए जाने की मांग की ताकि फिर कोई किसी की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ न कर सके।इस दौरान मौलाना ज़हीन, हाफिज़ कमर,हाफिज़ रियाज़,मोहम्मद आफाक,मोहम्मद मुईन व जीशान मंसूरी के अलावा संगठन से जुड़े लोग मौजूद थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *