‘चलो स्कूल चलें’
हरदोई। स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ के मौके पर विद्यालय पहुंचे बच्चों का तिलक लगा कर उनका वन्दन-अभिनन्दन किया गया। हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए रैली निकाली गई। पहली बार स्कूल पहुंचे बच्चे चहकते हुए नज़र आ रहे थे।इस दौरान शत-प्रतिशत नामांकन कराने का संकल्प लेते हुए बच्चों को खीर परोसी गई।
बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में सोमवार को स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका तरन्नुम ख़ातून ने कहा कि सरकार समाज को शिक्षित करने के लिए वचनबद्ध है। हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले, सरकार की यही मंशा है। प्रधानाध्यापिका ने आगे कहा कि सभी बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को हासिल करें। इस बीच पहली बार स्कूल पहुंचे बच्चों को तिलक लगा कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद लोगों को स्कूल चलो अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। स्पेशल व्यंजन में बच्चों को खीर परोसी गई। कार्यक्रम में शिक्षिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी, रुचि पुरी, शिक्षामित्र प्रशान्त कुमार अवस्थी व राकेश कुमार वर्मा के अलावा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य और रसोईयां मौजूद रही।