मध्य प्रदेश

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, मालवांचल यूनिवर्सिटी में हुई व्हाइट कोट सेरेमनी

ताहिर कमाल सिद्दीक़ी
इंदौर। चेहरे पर खुशी लिए डॉक्टर बनने के लक्ष्य के साथ इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में नए बैच के स्टूडेंट्स की व्हाइट कोट सेरेमनी हुई। फैकल्टी ने स्टूडेंट्स को सफेद एप्रीन पहनाई। इस दौरान उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। अभिभावकों को कॉलेज की सुविधाएं दिखाई गई। बताया गया कि पेरेंट्स बराबर संपर्क में रहें, ताकि वे मानसिक तनाव से दूर सकें। स्टूडेंट्स गलत संगत में पड़कर बुरी आदत नहीं अपनाएं। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजित की गई। इसमें 2024 बैच के नवागंतुक एमबीबीएस छात्रों का स्वागत शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने मध्यभारत के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा के इंडेक्स समूह के साथ जुड़ने पर नए छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि डॉक्टर बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ने का यह पहला कदम है। व्हाइट कोट पहनने के साथ ही अब नाम के आगे डॉक्टर लग चुका है, जो भविष्य में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के साथ अपने परिवार की पहचान बनाएगा। इस पेशे को मरीज हित में जीना जिन्हें आ गया वो भविष्य के नामी डॉक्टर के रूप में पहचान बनाएंगे।अब आप अपने परिवार के साथ ही इंडेक्स समूह के साथ जुड़ गए है। जहां आने वाले कुछ वर्षों में आप करियर के सबसे महत्वपूर्ण समय में होंगे। इसमें आप मेडिकल क्षेत्र की हर बारीकी को सीखने के लिए हर समय तैयार होना होगा। नए शहर और नए कॉलेज के पूरी पढ़ाई के दौरान आपके लिए यदि कोई भी मुश्किल हो तो अपने शिक्षक और परिवार से बेझिझक बातों को साझा करें। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॅा. जीएस पटेल ने कहा कि डॉक्टर समाज में विशेष पहचान रखते हैं। मरीज मर्ज लेकर आता है, तो उसे इलाज देकर खुशहाल जीवन देना डॉक्टर का कर्तव्य होता है। भविष्य में डिग्री हासिल कर आप नई पहचान हासिल करेंगे, लेकिन यह यात्रा काफी चुनौतीपूर्ण है, इसलिए व्हाइट कोट का वजन समझने और उसे जीते हुए हर कठिनाई को सरल बनाना होगा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *