गोरखपुर। मंगलवार को इमामे आज़म हज़रत अबू हनीफ़ा अलैहिर्रहमां के उर्स-ए-पाक पर तुर्कमानपुर में फैज़ाने अशरफुल फुकहा स्टडी सेंटर का उद्घाटन हुआ। नात व मनकबत पेश की गई। सेंटर में अकाइद कोर्स, मसाइल-ए-नमाज़ कोर्स, बहारे शरीयत कोर्स, तजवीद कोर्स चलेगा।
मुफ्ती मो. अज़हर शम्सी (नायब काजी) व कारी मो. अनस शम्सी ने उद्घाटन के मौके पर इल्म की फज़ीलत पर रोशनी डाली। इमामे आज़म की ज़िन्दगी पर रौशनी डालते हुए कहा कि आप बहुत इबादतगुजार व परेहजगार थे। आपने कई मुल्कों के बेशुमार उलेमा से इल्मी फैज हासिल किया। आपने सहाबा-ए-किराम की एक जमात को देखने के अलावा कई सहाबा खास कर हज़रत अनस बिन मालिक से हदीस रिवायत भी की है। गरज़ ये कि हज़रत इमाम अबू हनीफ़ा ताबई हैं और आपका ज़माना सहाबा, ताबईन और तबे ताबईन का ज़माना है। अंत में दुआ ख्वानी की गई। इस मौके पर ओबैद रज़ा, अली हसन, शहाबुद्दीन चिश्ती आदि मौजूद रहे।