उत्तरी त्रिपुरा जिले के पेकुचेरा इलाके में सांप्रदायिक झड़पों के बाद मस्जिदों पर हमले की खबरें सामने आई हैं। मुस्लिम धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़, कुरान की बेअदबी, और दानपेटियों को तोड़कर पैसे लूटने की घटनाएं सामने आई हैं।
इस हिंसा में कई घरों और मस्जिदों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन इस हिंसा को रोकने में नाकाम साबित हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ हिन्दू पक्ष का कहना है कि उनके मंदिर और दूकानों में तोड़फोड़ किया गया है। 72 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं।