उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बिल्सी नगर कस्बे में रहने वाले शेर मोहम्मद की सात साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई।
बच्ची शाम 3:30 बजे घर से सामान लेने के लिए बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने 5 बजे से उसकी तलाश शुरू की, लेकिन बच्ची खून से लहूलुहान हालत में मिली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने दोषी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह घटना इलाके में दहशत फैला दी है और लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।