गोरखपुर

गोरखपुर: सीओ कोतवाली विमल कुमार सिंह को इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने किया सम्मानित

  • मुर्हरम के जुलूसों के निकालने का मकसद होता है शांति का संदेश: खैरुल बशर
  • मुर्हरम के जुलूसों में हमेशा से मुतवल्लियों और प्रशासन का रहता है सदैव सहयोग: अब्दुल्लाह
  • गोरखपुर के मुर्हरम का जुलूस होता है बड़ा ऐतिहासिक: हाजी कलीम अहमद फरजंद

गोरखपुर। सीओ कोतवाली विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में सावन और मुहर्रम के सकुशल सम्पन्न होने की खुशी पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने के बाद सीओ कोतवाली विमल कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन का काम है लाँ एण्ड आर्डर कानून व्यवस्था को मेंटेन रखा जाये। उन्होंने कहा कि इसी पुनीत उद्देश्य से प्रशासन ने मुहर्रम में मुतवल्लियों का सहयोग करते हुए जुलूसों को अच्छे वातावरण में निकाला गया। इस पुरअम्न माहौल को बनाने में मुतवल्लियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस मौके पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के संरक्षक एवं वरिष्ठ काउंसलर खैरुल बशर ने कहा कि हर साल मुहर्रम के जुलूसों को शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाता है। चूंकि यह भारत देश हम सभी के हैं और इसकी हिफाजत हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के जुलूसों को निकालने का शाब्दिक अर्थ है शांति का संदेश देना।
इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कहा कि मुहर्रम में हमेशा से बेहतरीन तरीके से प्रशासन का सहयोग मिलता है। जो अपने आप में एक अटूट विश्वास व मिसाल है। उन्होंने कहा कि मुहर्रम का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराने में सबका सहयोग प्राप्त रहता है।
इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के कन्वीनर व महुआपीर इमामचौक इस्माईलपुर तकिया मुतवल्ली हाजी कलीम अहमद फरजंद ने कहा कि मुहर्रम के नौवीं के रात और दसवीं के दिन का जुलूस बड़ा ही ऐतिहासिक होता है। इस जुलूस को खुशनुमा माहौल में निकाला गया। जाता है। जिसमें प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहता है।
इस मौके पर राजघाट के थाना प्रभारी एमके मिश्रा, पार्षद उजैर अहमद, मंसूर आलम, डा. शाहिद, अकील अहमद मुन्ना, नीम अरशद एवं मिन्हाज सिद्दीकी आदि लोग शामिल थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *