गोला बाजार: 4 अक्टूबर, आज शाम सूर्य अस्त होते ही इस्लामी माह रबीउल अव्वल शरीफ का समापन हो गया है और नए माह रबीउल सानी की शुरुआत हो गई है। इस माह की ग्यारहवीं तारीख को पूरी दुनिया में रहने वाले मुसलमान शहंशाह-ए-कुतुब व अब्दाल गौस-ज-आज़म शाह शेख अब्दुल कादिर जीलानी बगदादी रहमतुल्लाह अलैह के नाम नज़र व नियाज़ करते हैं।
चूंकि कल 29 रबीउल अव्वल को देश भर में चांद दिखाई नहीं दिया था, इसलिए आज 30 रबीउल अव्वल था और अब सूर्य अस्त होते ही रबीउस सानी की शुरुआत हो गई है। इस पर काजी शहर हज़रत मुफ्ती शोऐब रज़ा साहब ने घोषणा की है कि इस साल ग्यारहवीं शरीफ़ 15 अक्टूबर, मंगलवार को मनाई जाएगी।
साथ ही, उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि इस दिन अच्छी तरह से इबादत और रियाज़त करें और हज़रत गौस-ए-आजम के नाम फातिहा पढ़ें, और बुराइयों और फिजूल कामों से बचें।”