इंदौर। शहर में कुछ संस्थाएं समाज में जागरूकता और बेहतर संदेश जाए, इसी दिशा में लगातार रचनात्मक आयोजन करती रहती है। इसी कड़ी में
सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था सेवा सुरभि के बेनर तले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती से पहले रविवार 29 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से साऊथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह इंदौर में “आज की कसौटी पर गांधी” विषय पर एक विचारोत्तेजक व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बतौर प्रमुख वक्ता सर्वोदयी कार्यकर्ता, लेखक एवं प्रखर गांधीवादी चिंतक कुमार प्रशांत अपने विचार रखेंगे। सांसद शंकर लालवानी एवं कलेक्टर आशीष सिंह इस प्रसंग के खास मेहमान रहेंगे। संस्था के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा, पर्यावरणविद पद्मश्री जनक पलटा, अभिभाषक अनिल त्रिवेदी एवं कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि इस मौके पर व्याख्यान के पूर्व स्वर-स्मिता संगीत अकादमी के प्रशिक्षु स्मिता मोकाशी के निर्देशन में भक्ति पद की प्रस्तुति भी देंगे। कार्यक्रम सभी गांधी अनुरागी मित्रों एवं परिजनों के लिए खुला है।
