सण्डीला: शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन वसीम रिज़वी ने मुस्लिम समुदाय की मुकद्दस किताब कुरान मजीद से 26 आयतें हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसके बाद से मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पूरा मुस्लिम समुदाय वसीम रिजवी के खिलाफ आक्रोशित दिखाई दे रहा है। इस सम्बंध में मुस्लिम संगठनो ने वसीम रिज़वी के विवादित बयान पर कड़ा विरोध जताया है।
इसी क्रम में मोहल्ला अशराफ टोला में अमन पसंद संस्था तहरीक परचमें मोहम्मदी की एक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए तहरीक परचमें मोहम्मदी के अध्यक्ष फ़रीद उद्दीन अहमद ने कहा कि वसीम सुर्खियों में बने रहने के लिए वो इस तरह के बयान देता रहता है।।
उन्होंने कहा कि क़ुरान अमन का संदेश देता है। और सब जानते है वसीम सीबीआई जांच से बचने के लिए ऐसे बयान दे रहा है ताकि उसकी बेईमानी और भ्रष्टाचार पर पर्दा पड़ा रहे।उन्होंने कहा कि मुसलमानों के सभी मसलक के लोगों से अपील करता हूं कि वे इस मुद्दे पर शांति व धैर्य बनाए रखें।
ऑल इण्डिया उलेमा मशाइख बोर्ड जिला हरदोई यूनिट के अध्यक्ष मुईज़ उद्दीन अहमद साग़री चिश्ती ने कहा कि पूरी दुनिया के मुसलमानों का कुरान पर पूरा एतबार है। क़ुरान में सिर्फ़ अच्छाईयां बताई गई है। वसीम का बयान निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कुरान से कुछ आयतों को तो दूर की बात एक शब्द का बदलाव नहीं हो सकता है। और सहाबा की तौहीन बर्दाश्त नही है।अराजकता फैलाने की कोशिश करने वाले इस तरह के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि देश में अमन कायम रहे।उस अवसर पर मौलाना सरवर जमाल सूफी एहतेशाम अनवारुल हक़ इक़बाल अहमद अजहरी फरमान अली दावर रज़ा फरहत महमूद ने वसीम रिज़वी के विरुद्ध सरकार से कार्यवाही की मांग की है।