हरदोई, बिलग्राम: ईद मिलादुन्नबी बारवी रबीउल अव्वल त्यौहार को लेकर मस्जिदों व मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों को सजाने की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। मालूम हो कि 16 सितंबर सोमवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्ललाहो अलैह वसल्लम आकाए कायनात हजरत मोहम्मद सल्लललाहो अलैहे वसल्लम का जश्नें यौमे विलादत (जन्मदिन) बारह रबीउल अव्वल को मनाया जाता है और इसी चांद की 12 तारीख को हमारे प्यारे आका हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम दुनिया के लिए रहमत बनकर आए हमारे प्यारे आका हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को भाईचारे वा इंसानियत का वो पैगाम दिया, जिसकी मिशाल सारी दुनिया में कहीं भी नहीं मिलती। इस त्योहार के आते ही नबी के चाहने बाले मस्जिदों, घरों व गलियों को जगमगाती लाइटों से रोशन करते है, जिसको लेकर नगर व आस पास के गांव देहात में बारहवीं शरीफ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर की दरगाह ख्वाजा इमादुद्दीन चिश्ती रह0 मोहल्ला काज़ीपूरा व खानकाह सुग्रविया मोहल्ला मैदान पूरा सहित लगभग सभी मस्जिदों व मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के लोगों ने अपने-अपने घरों को सजाने का काम शुरू कर दिया है।ये जानकारी खादिम ए ख्वाजा व कमेटी अध्यक्ष फैज़ आलम ने दी
Related Articles
आज़ादी का अमृत महोत्सव— स्वास्थ्य मेले में हुए सरकार के दीदार
राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने किया उदघाटनकहा,हर एक को पहुंचे योजनाओं का लाभ हरदोई।‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ को यादगार बनाने के लिए सरकार की पहल पर स्वास्थ्य मेले लगाने का सिलसिला शुरू हो गया। सरकारी योजनाओं के बारे में हर एक को बताने और हर एक को लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत की […]
बावन: “समृद्ध भाषा” हो सबकी अभिलाषा, दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
बावन(हरदोई)।आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,समृद्ध हस्तपुस्तिका(रिमीडियल टीचिंग प्लान),प्रिंट रिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण (19 व 20) का सोमवार को समापन हुआ।ब्लाक संसाधन केन्द्र पर हुए कार्यक्रम में शिक्षक व शिक्षिकाओ को बहुत कुछ सीखने समझने को मिला।बीईओ इन्द्रप्रताप सिंह ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका गणित प्रयोग के बारे में बताया।साथ ही प्रशिक्षण से […]
हरदोई: हर दिन गांव के गलियारो मे लगाई जा रही मोहल्ला क्लास
मोहल्ला स्कूल, घर-घर खिलाए फूलकोविड-19 को हराना है, हर बच्चे को पढ़ाना है हरदोई। कोविड-19 के चलते स्कूलो मे पढ़ाई बन्द थी लेकिन सरकार ने ई-पाठशाला के तहत बच्चो का पठन-पाठन बिना किसी अड़चन के चलता रहे इसका खाका तैयार किया।इसी कड़ी में मोहल्ला क्लास और पड़ोस पाठशाला की शुरुआत की गई।प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर की […]