उत्तर प्रदेश

गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी: मुसलमान समझ कर आर्यन मिश्रा को मार दी गोली

फरीदाबाद में तथाकथित गौरक्षकों ने 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा को गौ तस्कर समझ गोली मारकर हत्या कर दी, आर्यन अपने मकान मालिक के साथ डस्टर कार से पटेल चौक के पास मैगी खाने गया था जैसे ही स्विफ़्ट कार सवारों ने उनका पीछा किया उन्होंने डरकर कार की स्पीड बढ़ा दी और स्विफ़्ट कार में बैठे गौरक्षकों ने तुरंत कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा की गर्दन में लगी और कार रुक गई, स्विफ़्ट कार सवार फ़ौरन आर्यन की कार के पास पहुंचे और खिड़की खोल उसके सीने में एक गोली और मार दी जिसमें आर्यन मिश्रा की मौत हो गई, गौरक्षकों ने आर्यन को मारने के बाद कार में झांक कर देखा तो उसमें उसके परिवार की 2 महिलाएं भी बैठी हुई थी जिसके बाद तथाकथित गौरक्षक आर्यन की हत्या कर भाग गये!

शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला आपसी रंजिश का लगा लेकिन क्राइम ब्रांच ने जांच की तो हत्यारें गौरक्षक निकले, क्राइम ब्रांच ने टॉल प्लाज़ा पर CCTV फ़ुटेज देखी तो उसमें हत्यारों की कार दिखी और उस नंबर प्लेट की मदद से क्राइम ब्रांच गौरक्षकों के घर तक पहुंची, पुलिस आर्यन मिश्रा को गौ तस्कर बता हत्या करने के मामलें में गौरक्षक अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा, आदेश और सौरभ को गिरफ़्तार किया है, सभी गौरक्षा के नाम पर “लिव फ़ॉर नेशन” नाम से संस्था (दुकान, नफ़रत का कारोबार” चलाते है , अनिल कौशिक ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि “हमें हमारी टीम से सूचना मिली थी कि एक डस्टर कार में गौ तस्कर आ रहे है हमें ये गाड़ी दिखाई दी तो हमनें गोली चला दी”!

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *