मध्य प्रदेश

कला प्रदर्शनी में दिखी संस्कृति की सुंदर विविधता

इंदौर क्रिएट स्टोरीज एनजीओ के बैनरतले कैनरीज आर्ट गैलरी में दो दिनी कला प्रदर्शनी में कला के खूबसूरत रंग देखने को मिले। प्रदर्शनी क्यूरेटर दीपक शर्मा ने बताया इस प्रदर्शनी में 9 से 52 साल तक के 25 कलाकारों के 90 कलाकृति प्रदर्शित है ।प्रदर्शनी का उद्घाटन स्टेट जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर आर्टिस्ट विजय सोहनी ने किया। खूबसूरत प्रदर्शनी में बहुत कुछ बयां किया गया। कुछ चित्रों में रिश्तों की थरथराहट है तो कुछ में भारतीय संस्कृति की सुंदर विविधता। किसी ने रंग रेखाओं में कुदरती खूबसूरती नज़र आई तो किसी ने श्री कृष्ण की लीलाएं दिखाई। मॉडर्न आर्ट, फोक आर्ट के साथ कुछ फिगरेटिव, कुछ रियलिस्टिक, कुछ लैंडस्केप तो कुछ एब्सट्रेक्ट । कला के कई रंग इस प्रदर्शनी में देखने को मिले। इस प्रदर्शनी में ऑइल, एक्रेलिक, वॉटर कलर, पेंसिल स्केच, कलर पेंसिल वर्क, क्ले वर्क, म्यूरल, चारकोल, क्राफ्ट वर्क्स से बनी कृतियां शामिल हैं। खुशबू ठाकुर ने गणेशजी, श्रेया शर्मा, रिया जैन, स्तुति तिवारी ने राधा कृष्ण, आसना कुरैशी ने अब्स्ट्रैक, अनीशा अग्रवाल ने मधुबनी, आकांक्षा भाटिया ,नेहा मेहता ने लिप्पन आर्ट, आलोक पवार द्वारा गौतम बुद्ध की कृतियां , मरयम अंसारी, पावनी ठाकुर द्वारा लैंडस्केप, अनय शर्मा द्वारा पेंसिल स्केच, महक मरमट द्वारा श्रीनाथ जी , श्रावणी मद्धव , अदिति खंडेलवाल द्वारा फिगरेटिव वर्क्स , शिखर बर्मन ने मॉडर्न आर्ट , प्रज्ञा जैन द्वारा म्यूरल , प्रिशा बदलानी ने एनिमल फिगर बनाए , ज्योति उपाध्याय ने मिक्स मीडिया , प्रीत कोठरी ने फोक आर्ट , रचना फणसे और प्रिया वर्मा ने क्राफ्ट वर्क्स इस प्रदर्शनी में देखने को मिले। कलाकारों को मैनेजमेंट प्रोफेशनल आर्ट सेलिंग और आर्टिस्ट ब्रांडिंग परजानकारी देंगे । प्रदर्शनी शाम 7 बजे तक सभी के लिए निः शुल्क खुली है ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *