इंदौर। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने पलासिया स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। आबिद हुसैन बरकाती के नेतृत्व में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले महाराष्ट्र के बाबा रामगिरी महाराज के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शरीफ खान ने बताया भीम आर्मी के सदस्य हाथ मे तख्ती लिए हुए पहुंचे। तख्तियों पर लिखा था अभद्र टिप्पणी, हेट स्पीच करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो, दलितों पर अत्याचार बन्द करो,मुसलमानों के पैगम्बर व इस्लामी ग्रंथों का अपमान बन्द हो। ज्ञापन में कहा गया महाराष्ट्र के रहने वाले बाबा ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर उनका अपमान किया और मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई।
