गोरखपुर। बक्शीपुर स्थित नवल्स नेशनल एकेडमी में भव्य बाल मेले का आयोजन हुआ। मेला बच्चों और अभिभावकों के लिए मनोरंजन और सहभागिता से भरपूर रहा। जिपलाइन, वॉल क्लाइंबिंग, मिकी माउस जैसे रोमांचक खेल और पारंपरिक खेल ‘कुमार की चक्की’ प्रमुख आकर्षण रहे।
स्वादिष्ट खानपान ने मेले को और भी खास बनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मन्नू जायसवाल और विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के उत्साह की सराहना की। प्रधानाचार्य शैलेंद्र साहनी ने आयोजन की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया। अभिभावकों ने इसे बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए सराहनीय पहल बताया।