आम आदमी पार्टी की ओर से दरगाह पर प्रदेश अध्यक्ष ने पेश की चादर।
बरेली,आम आदमी पार्टी की ओर से आज दरगाह पर उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद हैदर ने पार्टी कार्यकर्त्ताओ के साथ चादर व फूल पेश किए। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हैदर ने दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां),सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां और सय्यद आसिफ मियां को उर्स की मुबारकबाद पेश की। उन्होंने कहा की बरेली सूफी संतों की नगरी है। आला हज़रत के दरबार से सभी हिंदू-मुस्लिम,गरीब अमीर फैज पा रहे है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम सिंह मौर्य,बसंत कुमार चौहान,जनक प्रसाद,नितिन शर्मा,शान अली व दरगाह की ओर से रज़ाकराने उर्स राशिद अली खान,शाहिद नूरी,नासिर कुरैशी,परवेज़ नूरी,ताहिर अल्वी,मंजूर रज़ा,सय्यद माजिद,अजमल नूरी,इशरत नूरी आदि लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा विश्व विख्यात दरगाह साबिर ए पाक की ओर से भी दरगाह पर चादर,फूल और सेहरा पेश किया।
झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार जी की चादर लेकर पहुंचे जिला अध्यक्ष परवेज मियां
आला हजरत के उर्स के मौके पर झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी की चादर हर वर्ष की तरह भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज मियां, शावेज रईस दरगाह पहुंचे उन्होंने बताया है कि महामहिम झारखंड श्री संतोष कुमार जी बरेली में न होने के कारण उनकी चादर लेकर पहुंचा हूं देश में खुशहाली और तरक्की और भाई चारा बना रहे इसकी दुआ की बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से श्री संतोष कुमार गंगवार की दरगाह आला हजरत पहुंचकर उर्स के मौके पर सज्जादा नशीन और खानदाने आला हजरत से मिलते रहे हैं और अपनी चादर को पेश करते रहे हैं संतोष गंगवार जी ने हमेशा बरेली में रहकर आपसी भाईचारे की बात की इसी वजह से वह बरेली के आठ बार के सांसद चुने गए उन्होंने हमेशा आला हजरत को एक बड़ी शख्सियत मानते हुए उनकी तारीफ की और बताया कि उनके रास्ते पर लोगों को चलना चाहिए
जिला अध्यक्ष परवेज मियां ने की दो दिन बाद लखनऊ से लौटा हूं प्रदेश की कार्यशाला में गया था सुबह ही राजपाल महोदय का फोन आया की दरगाह पर हमारी तरफ से चादर चढ़ा दीजिए और देश की खुशहाली और तरक्की और आपसी भाईचारा बना रहे इसकी दुआ कीजिए और हमारी और से सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दीजिए परवेज मियां के साथ ज़िला महामंत्री निहाल खान. जिला उपाध्यक्ष शावेज़ रईस. जावेद अंसारी. इमरान खान. अकरम पठान. शाकिर हाजी जी. शामीन सैफी. मोहम्मद आसिम. शानू अंसारी. बाबू शेख. मुजस्सम अली. फैजान. तौहिद अहमद. इरशाद अली. नवाब अंसारी,अकबर अली ,मोहम्मद मियां, ताहिर मिस्बाह,का तमाम अल्पसंख्यक मोर्चा के जिले के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी चादर पेश की गई।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे जी ने दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हानी मियां साहब को उर्स की मुबारकबाद देते हुए मौजूदा वक्त में हमारे देश में चल रहे हालात से अवगत कराया। देश में अमन,भाईचारा,शांति कायम रखने के लिए दुआ की गुजारिश की। साथ ही समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी बधाई पत्र आया।