गोरखपुर

उर्स-ए-आला हज़रत पर होगा जलसा, पोस्टर जारी, बांटा जाएगा लंगर

गोरखपुर। मुजद्दिदे आज़म आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर्रहमां का 105वां उर्स-ए-पाक शहर की मस्जिदों, मदरसों व दरगाहों में 11 से 15 सितंबर तक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा।

11 सितंबर को दोपहर दो बजे से मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में बच्चों के बीच किरात, नात, मनकबत व तकरीरी मुकाबला होगा। इमामबाड़ा मियां बाजार पूरब फाटक पर 12 सितंबर को रात नौ बजे से जलसा होगा। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार में शाम 5:30 बजे उर्स-ए-आला हज़रत मनाया जाएगा।

वहीं नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के पास 12 व 15 सितंबर को आला हज़रत इमाम अहमद रजा खां अलैहिर्रहमां का 105वां उर्स-ए-पाक मनाया जाएगा। उर्स-ए-पाक का पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह जानकारी जलसा संयोजक शाबान अहमद व अलाउद्दीन निज़ामी ने दी है।

उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को बाद नमाज़ फज्र क़ुरआन ख़्वानी होगी। दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में अदा की जाएगी। इसके बाद अकीदतमंदों में लंगर बांटा जाएगा। 15 सितंबर को रात 8:30 बजे से जलसा होगा। जिसके मुख्य अतिथि पीरे तरीक़त अल्लामा मो. हबीबुर्रहमान रज़वी व बिहार के मुफ्ती शहरयार रज़ा होंगे। अध्यक्षता मौलाना मकबूल अहमद खां व संचालन मौलाना मकसूद आलम करेंगे। नात व मनकबत कोलकाता के शादाब व पैकर पेश करेंगे। जलसे में शहर की तमाम मस्जिदों के इमाम भी शिरकत करेंगे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *