- एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस
गोरखपुर। एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में शिक्षक दिवस बहुत ही शान व शौकत के साथ धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये और विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकाओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुबारकबाद पेश करके उनको उपहार से नवाजा गया किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक मोहम्मद आकिब अंसारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे फूल की तरह होते हैं उसे संभालते संवारने की बहुत सख्त जरूरत होती है, क्योंकि बच्चे ही आने वाले कल के भविष्य हैं।
नसीम अशरफ फारूकी ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को हम लोग शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।
निदा फातिमा ने सभी बच्चों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस तरीके से आज के दिन बच्चों ने अपने-अपने शिक्षकों को खुश करने के लिए डेकोरेट किया है इसके लिए मैं सभी बच्चों को मुबारकबाद पेश करती हूं।
एम. ए. एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा परवीन ने सभी बच्चों को मुबारकबाद पेश किया और दुआएं भी दीं। इस अवसर पर आसमान निशा, निदा फातिमा, नसीम अशरफ फारुकी, चांदनी मैडम, रफीका मैडम, शिफा मैडम, शाहिना मैडम आदि सभी शिक्षक व शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय के बच्चे की उपस्थित थे।