कल दिनांक 07-03-2021 को सायं काल करीब 5:00 बजे ग्राम अहिरौली थाना गोला गोरखपुर स्थित नूरी मस्जिद के हाफिज इमाम सरफराज अहमद साहब ग्राम गोपालपुर कस्बे में मोबाइल रिचार्ज कराने गए थे वहीं पर रवि प्रताप दुबे पुत्र उदय शंकर निवासी हटवा दूबेपुरा थाना गोला गोरखपुर व उसके साथ मौजूद दो अज्ञात लोगों ने हाफिज इमाम सरफराज अहमद साहब को टोपी उतारने को कहा हाफिज इमाम साहब की टोपी को सर से खींच कर नीचे फेंक पैरों से रौद दिया और जबरन जय श्री राम का नारा लगाने को कहा नारा ना लगाने पर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए सर पर लोहे के पंच से मारा जिसके कारण हाफिज इमाम के सर पर गहरी चोट आई साथ ही साथ उक्त रवि प्रताप दुबे ने जाती सूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए कहा कि साले मुसलमान कटुए की जात तुमको तुम्हारी मुसलमानीयत को खत्म कर रामराज लाएंगे सूचना पाकर ए आई एम आई एम के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम साहब तुरंत गोला पहुंचे और इमाम साहब से मुलाकात की और थाना गोला गोरखपुर में स्वयं जाकर घटना के संबंध में थाने के अधिकारी से संपर्क किया थाने पर मौजूद थाना इंचार्ज साहब के द्वारा घटना को अल्पकारित कर दर्ज करते हुए घटने को हाफिज इमाम साहब का मेडिकल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में करवाया परंतु सर पर व शरीर में चोटें ज्यादा होने के कारण आज दिनाक 08-03/2021 को हाफिज इमाम साहब को गोरखपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां हाफिज इमाम साहब को भर्ती कर इलाज किया जारहा है AIMIM के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम गोरखपुर के गोला थाने के एस एच ओ व सीओ साहब ने वादा किया है कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाएगा
Related Articles
इमाम जाफ़र सादिक़ बहुत बड़े वली, वैज्ञानिक, चिन्तक व दार्शनिक थे: हाफ़िज रहमत
फातिहा ख्वानी कर पेश किया गया अकीदत का नज़रानाहज़रत सैयदा जैनब बिन्ते अली का उर्स-ए-पाक मनाया गया गोरखपुर। हज़रत सैयदना इमाम जाफ़र सादिक रज़ियल्लाहु अन्हु की याद में रविवार को घरों में फातिहा ख्वानी हुई। हजरत सैयदना इमाम जाफ़र सादिक को शिद्दत से याद किया गया। हज़रत सैयदा जैनब बिन्ते अली रज़ियल्लाहु अन्हा का भी […]
इस्लाम में नस्ल, रंग, ज़बान का भेदभाव नहीं, इस्लाम की बुनियाद अल्लाह की रज़ा
जंगे आज़ादी में उलमा-ए-अहले सुन्नत ने अहम किरदार निभाया: मौलाना जहांगीर घासीकटरा में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी गोरखपुर। इस्लाम चक कर्बला के पीछे घासीकटरा में मंगलवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी हुआ। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से आगाज़ किया गया। हम्द, नात व मनकबत पेश की गई। संचालन हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी ने किया। मुख्य अतिथि संतकबीरनगर के शहर क़ाज़ी […]
गेहूं के फसल अवशेष जलाएं नहीं, नष्ट होगी उर्वरा शक्ति
फसल अवशेष जलाने पर जुर्माना और एफआईआर दोनों का प्रावधान गोरखपुर।हेरिटेज फाउंडेशन के मनीष चौबे ने खोराबार ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सोमवार को जागरूकता अभियान के क्रम में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूक किया। अपील किया कि गेहूं की फसल की कम्बाइन हार्वेस्टर से कटाई के उपरांत उसके फसल अवशेष […]