गोरखपुर

कामयाबी पर मिला सम्मान तो चेहरे पर दिखी मुस्कान

  • असफलता से कभी न हों निराश : डीआईओएस
  • तरक्की के लिए कड़ी मेहनत व लगन जरूरी : डीएमओ
  • मो. हामिद अली एकेडमिक एक्सीलेंस सम्मान समारोह

गोरखपुर। एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर के सभागार में शनिवार को विभिन्न बोर्ड के हाईस्कूल, इंटर व नीट परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मौका था साजिद अली मेमोरियल कमेटी द्वारा आयोजित मो. हामिद अली एकेडमिक एक्सीलेंस सम्मान समारोह का।
मुख्य अतिथि डीआईओएस अमर कांत सिंह, विशिष्ट अतिथि डीएमओ कमलेश कुमार मौर्य व कमेटी के सचिव महबूब सईद हारिस से सम्मानित होने पर मेधावियों में उत्साह और उमंग का माहौल रहा। विद्यार्थियों की सफलता की खुशी उनके अभिभावकों की मुस्कानों में साफ नजर आईं। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जिसमें उनकी रुचि हो, वहीं काम करें। लगन, निष्ठा के साथ जो भी दिशा चुनेंगे वह आपके जीवन में अहम होगी। असफलता से कभी निराश नहीं होना चाहिए। डीएमओ ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह सफर तय करना आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की।तब जाकर यह मुकाम हासिल किया। औरों को भी इन बच्चों से सीख लेनी चाहिए।महबूब सईद हारिस ने कहा कि शिक्षा जिन्दगी है, रोशनी है, तामीर व तरक्की का रास्ता है। शिक्षा से ही कामयाबी हासिल की जा सकती है। प्रधानाचार्य जफर अहमद खान ने आभार व्यक्त किया।
समारोह में जाहिर अली सब्जपोश, काजी तवस्सुल हुसैन, आसिफ सईद, मिर्जा रफीउल्लाह बेग, हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई, चौधरी मोइनुद्दीन, प्रो. फरहतुल्लाह अब्बासी, हफीजुल हसन, रिजवानुल हक, ओवैस सिद्दीकी, सुहेल महमूद, मुख्तार अहमद सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इन मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
सना अंसारी, जीनत अमीन, निशात फातमा, शिवांगी सिंह, मो. असद खान, मो. अलफ़ैज़, मो. अलहाम खान, मो. अनस, मो. अयान, मो. हम्जा खान, अभिषेक गुप्ता, मो. अयूब, मो. अली, अफ्फान अलीम, शाहिद रजा, मो. मोहिउद्दीन इकरमा, रियासत अली, अशफाक अहमद, सात्विक शाश्वत शाही, जीशान अहमद, मो. तालिब खान, साहिल शाह, नौशाद अहमद, औरंगजेब खान, यासिर अराफात, मोइनुद्दीन, मो. वकास, साबिर अली, मो. इमरान, वसीम अकरम पठान, इमरान शेख़, सज्जाद, आदित्य पाल, अर्सला परवीन, अर्जुमंद ग्यास, रहमतुल्लाह अंसारी, मिर्जा नाजिश बेग, ओमिमा अमीन, अब्दुल मुहैमिन, मो. शमीम सिद्दीकी, मो. जीशान, अब्दुल वहीद, अनिल कुमार सिंह, मो. मारूफ सईद, इकबाल जफर, संगम चौहान, सलोनी गुप्ता, शहजमीं सिद्दीकी, आयशा फातमा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *