MP में जंगल राज कायम है कल जिला सागर की खुराई में दबंगों ने छेड़छाड़ के मुकदमे में राजीनामा नहीं करने की वजह से नितिन अहीरवार (दलित) की पीटपीट कर हत्या कर दी, माँ को निर्वस्त्र कर के पीटा गया, हाथ तोड़ दिया, मकान को ढहा दिया गया।
सागर जिले के खुरई के ग्राम बड़ोदिया नोनागिर में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई और अपने बेटे को बचाने गई मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा गया।
2019 में दबंगों ने मृतक की बहन से छेड़छाड़ की थी, उस समय समय बहन ने भाग कर अपनी इज़्ज़त तो बचा ली और दबंगों पर मुकदमा कर दिया, जिसके बाद दबंगों ने पीड़िता के घर वालों पर समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया। 4 सालों तक मुकदमा चलता रहा, थक हार कर पीड़िता के घर वाले सुलह पर राज़ी हो गए। परन्तु दबंगों को चिढ़ थी उन्होंने तुरंत केस वापस लेने का दबाव बनाया, जबकि पीड़िता के पिता घर पर नहीं थे इसलिए तुरंत केस वापस नहीं लिया जा सकता था बस इसीलिए दबंगों ने पहले भाई को मार डाला, फिर उसे बचाने गई मां को निर्वस्त्र कर के पीटा और हाथ तोड़ दिया और अंत में घर में तोड़फोड़ कर के पैसे और गहने लूप लिए।