इंदौर से ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर । मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी में संतुलन बनाये रखने के लिए सभी को एडजस्ट किया जा रहा है, ताकि शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने में कहीं कोई कसर न रहे। लिहाजा कमलनाथ अपनी सियासी सरगर्मी तेज कर दी है। कमलनाथ ने इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसकी जानकारी संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने दी। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजीत सिंह के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी गोलू अग्निहोत्री को मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अग्निहोत्री के स्वागत के लिए उनके पेट्रोल पंप पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर अमीनुल खान सूरी,कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सोहराब पटेल, पार्षद अयाज़ बेग, पार्षद सादिक़ खान, हाजी वहाब, शकील अता, विपिन गंगवाल, शकील चौहान, यूथ कांग्रेस, इरफान शेख, शाह आलम बेग, एडवोकेट दिनेश कुशवाह, अमित चौरसिया, दिलीप ठक्कर, शुभम दयाल, साजिद पठान आदि ने गोलू अग्निहोत्री को कार्यवाहक अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी ने कहा गोलू अग्निहोत्री असरदार नेता हैं, उनके अध्यक्ष बनाये जाने से कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के शिल्पकार बनेंगे। उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ का भी आभार व्यक्त किया। हाजी वहाब ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन की मजबूती ज़रूरी है। अनेक लोगों ने गोलू अग्निहोत्री को कार्यवाहक अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।