हरदोई

हरदोई: बदलाव की पहचान, मिशन शक्ति अभियान, मिशन शक्ति के तहत कोआपरेटिव बैंक मे हुआ कार्यक्रम

हरदोई। बालिकाओ के लिए शिक्षा,सुरक्षा,सशक्तीकरण एवंं स्वावलंबन के तहत चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम की कड़ी मे हरदोई डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक( सांयकालीन शाखा) मे मिशन शक्ति से जुड़ा नारा ” बदलाव की पहचान,नारी शक्ति अभियान ” दिया गया।साथ ही कहा गया कि डर जाना बीते दिनो की बात थी,अब डट कर मुकाबला करे,तभी नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन सच साबित हो पाएगा।
बैंक के अध्यक्ष विद्याराम वर्मा ने मिशन शक्ति के बारे बारीकी से बताया।श्री वर्मा उस वक्त एकदम भावुक हो गए जब नारी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचारो पर चर्चा होनें लगी।उन्होने कहा कि ” मुस्कुराकर दर्द भूलकर रिश्तो में बंद थी दुनिया सारी,हर पग को रोशन करने वाली को शक्ति है एक नारी ” इतना कहते हुए श्री वर्मा सब कुछ बोल गए।शाखा प्रबन्धक दीपक शुक्ला ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा।श्री शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भर में 1535थानों महिला हेल्पडेस्क की शुरुआत हो चुकी है।करीब दस लाख ,छात्राए आनलाईन मार्शल आर्ट की ट्रेंनिग पा रही है।आर्यकन्या कालेज की छात्रा बुशरा खान ने कहा कि नारी सुरक्षा करने की ज़रुरत है,डरो नही बल्कि मुकाबला करो।कार्यक्रम में एंटी रोमियो टीम की सदस्यो ने हिस्सा लिया। महिला कांस्टेबिल बबिता चौधरी,माजिदा परवीन,सपना व शालू के अलावा बैंक की दूसरी शाखा की प्रबन्धक गीता सिंह, कैशियर यामिनी सिंह, बैंक कर्मी अरविन्द और सरला के अलावा प्रिया अवस्थी,रश्मि सिंह, अर्पणा तिवारी,शिखा शर्मा,शुभांकिता सिंह, पूनम श्रीवास्तव व अर्चना पाण्डेय शामिल रही।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *