बाराबंकी

बाराबंकी: क्राउन पैलेस में प्रख्यात साहित्यकार बाबू कल्पनाथ सिंह की तृतीय पुण्यतिथि स्मरण दिवस पर भावांजलि कार्यक्रम आयोजित

  • श्रद्धेय बाबू कल्पनाथ सिंह के जीवन पर जितना भी कहा जाए वह कम है:अरविंद सिंह गोप

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के क्राउन पैलेस में प्रख्यात साहित्यकार बाबू कल्पनाथ सिंह की तृतीय पुण्यतिथि स्मरण दिवस पर भावांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरान्त पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने तथा उनके सुपुत्र अविरल कुमार सिंह ने श्रद्धेय बाबू कल्पनाथ सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप का संस्था के सदस्य और बाबू कल्पनाथ के सुपुत्र सर्वेश कुमार सिंह ने बैज लगाकर और साहित्यकार हाशिम अली हाशिम ने माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया।
प्रख्यात साहित्यकार कल्पनाथ ने दर्जनों किताबों को लिखा है इस मौके पर कल्पनाथ सिंह की स्मृति में सम्मान, पुरस्कृत साहित्यकार और लेखकार डा अमृता दुबे को दिया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि श्रद्धेय बाबू कल्पनाथ सिंह के जीवन पर जितना भी कहा जाए वह कम है क्योंकि ऐसे महान व्यक्तत्व के धनी जिन्होंने कई दर्जनों उपन्यास,बाल साहित्य,एवं कविता की किताबों को लिखा है मेरा तो मानना है कि ऐसे महान लोगों के साहित्य बारे को पढ़ने और सीखने की जरूरत है। हम सब के नेता माननीय अखिलेश यादव की सरकार में साहित्यकरो, लेखाकारों, कवियों,और शायरों तथा तमाम प्रदेश और देश की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का काम किया था।मैं श्रद्धेय बाबू कल्पनाथ को उन्हें नमन करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
इस मौके पर मौजूद लोगों में अध्यक्षता कर रहे पद्म विभूषण से सम्मानित राम सरन वर्मा की उपस्थिति में विशिष्ठ अतिथि डा राम बहादुर मिश्रा, महेंद्र भीष्म,डा चंद्रभान श्रीवास्तव,श्रीमती स्नेहलता, डा जयनाथ, डा सर्वेश,डा श्याम सुन्दर दीक्षित, डा विनय दास, डा सत्यवान,अजय सिंह गुरु,डा ब्रजकिशोर पाण्डेय, प्रदीप सारंग, अविरल कुमार सिंह,इकबाल राही,दीपक सिंह,मूसा खान अशांत,तथा आशीष पाठक के कुशल संचालन में तमाम साहित्यकार, लेखाकार गीतकार,पत्रकार बुद्धिजीवी, चिकित्सक, शिक्षाविद,और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *